Thursday 6 December 2012

"शिव एवं शक्ति अभिन्न हैं, अतः दो होकर भी एक हैं एवं एक होकर भी दो हैं"


"शिव एवं शक्ति अभिन्न हैं, अतः दो होकर भी एक हैं एवं एक होकर भी दो हैं"
 
जहाँ तक हमारी ऑंखें जा सकती हैं,वहाँ तक हम जा चुके हैं; जहाँ तक हमारा मन जा सकता है वहाँ तक हमारी मनोयात्रा भी पूरी हो चुकी है और जहाँ तक हमारी वाणी जा सकती है, वहाँ तक हम पहुँच चुके हैं | अतः हम वहाँ  तक जाना चाहते हैं, जहाँ आँखें ना जा सकें, हम वहाँ पहुँचना चाहते हैं, जहाँ तक हमारा मन ना पहुँच सके और हम उस अचिन्त्य ऊँचाई तक उड़ना चाहते हैं, जहाँ तक हमारी वाणी भी उड़ के ना जा सके | यही हमारी उत्कंठा है और उस परम बिंदु तक पहुँचने के विषय में वही हमारी सारी जिज्ञासा है|~~ सद्गुरुदेव श्री रामलालजी सियाग Founder And Patron of AVSK For more Info visit (http://www.the-comforter.org/Hindi/Guru-Siyag-Lecture.html)

For more Info explore our website www.the-comforter.org regularly and
Welcome to our guruji's programmes and shaktipat diksha. http://www.the-comforter.org/avsk_news.html
Thank You for having patience and reading this.

No comments:

Post a Comment